ARYAN Digital Seva
2.91K subscribers
287 photos
3 videos
64 files
751 links
नमस्कार दोस्तों ARYAN Digital Seva में आपका स्वागत है में त्रिलोचन कुमार महतो आपका स्वागत करता हूँ
Download Telegram
प्रिये CSC VLE
डिजिपे में अभी बैलेंस इन्क्वारी कुछ समय के लिए बंद किया गया है, लेकिन आप सभी ट्रांसक्शन डिजिपे द्वारा कर सकते हैं I

i-कॅश विथड्रावल
ii-मिनी स्टेटमेंट
iii-कॅश डिपाजिट
ivआईरिस ट्रांसक्शन
v-माइक्रो एटीएम ट्रांसक्शन
vi-मनी ट्रांसक्शन
vii-वॉलेट टॉप उप

*नोट :- डिजिपे से बैलेंस इन्क्वारी न करें कुछ समय बाद पुनः बैलेंस इन्क्वारी शुरू कर दी जायगी*

धन्यवाद
डिजिपे झारखण्ड I
*पथरगामा*

*एक आवश्यक सूचना पहले आओ पहले पाओ एवं सर्विस के अनुसार :-*

दिए गए पंचायत से किसी के भी द्वारा आधार एनरोलमेंट सेंटर के लिए अग्रीमेंट नही किया गया है इक्छुक VLEs जो काम करना चाहते हैं दिन गुरुवार शाम 03 बजे तक अपने सारे डॉक्यूमेंट के साथ जिला में आकर जमा करे इसके बाद अगर उस पंचायत से किसी भी VLEs के द्वारा अग्रीमेंट नही किया जाता है तो अगल बगल पंचायत के VLEs का अग्रीमेंट कर दिया जाएगा एवं उसके बाद किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं लिया जायेगा।

*पंचायतों का नाम:-*

1. चिलकारा गोविंद
2. गंगटाकला
3. कस्तूरिया
4. कोरकाघाट
5. लखनपहाड़ी
6. पांडुवा
7. परसपानी
8. विसहा
9.घाट कुरवा

*निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करना है:-*

1. *अपना e-आधार* (1 पेज का 3 सेट)
2. *सुपरवाइजर/ऑपरेटर सर्टिफिकेट NSIT से* (1 पेज का 3 सेट)
3. *पंचायत अलॉटमेंट लैटर* (1 पेज का 5 सेट)
4. *चरित्र प्रमाण पत्र जिला से 6 माह के अंदर का * (1 पेज का 3 सेट)
5. *अंडरटेकिंग फॉर्म* (1 पेज का 5 सेट)
6. *अग्रीमेंट पेपर* (10 पेज का 2 सेट)
7. *आधार कंसेंट फॉर्म* (4 पेज का 3 सेट)
8. 100 Rs. का e-स्टाम्प *CSC e-Goverence Services India Ltd.* के नाम से (दो कॉपी अलग अलग)
📢 *PMGDISHA - विशेष सूचना* 📣
_REMINDER_

प्रिय VLEs,
ज़िले के कुछ VLEs के PMGDISHA ID पर PMGDISHA के अंतर्गत *पंजीकरण के बावजुद संबंधित VLEs द्वारा exam नहीं कराया जा रहा है |*

सभी VLEs से आग्रह है कि अपने PMGDISHA ID के माध्यम से *तत्काल exam सुनिश्चित कराए अन्यथा candidates disable हो जाएंगे |*

आप सभी जिनके id पर रजिस्ट्रेशन होना बाकी है.. वे सभी जल्दी जल्दी रजिस्ट्रेशन कीजिये और एग्जाम समय पर लीजिये.
प्रिय VLE,
*जो VLE ने CSC Academy Portal पे अभी तक अपडेट नहीं किए हैं l वह कृपया कर लें l*

*अन्यथा CSC Academy से ली जाने वाले सभी तरह के एग्जाम सेंटर से वंचित हो जाएगें l*

https://exam.cscacademy.org/admin/apis/updateuserprofile
* *जिन VLE ने अभी तक अपना CSC Academy प्रोफाइल अपडेट नहीं किए है कृपया आज ही अपडेट करें l*

जिस Academy कि सेंटर में जो सुविधाएं उपलब्ध हैं l वही डिटेल्स डाले l VLE अपने सेंटर कि गलत डिटेल्स नहीं डाले l क्यूंकि जब एग्जाम होती हैं तो VLE के पास सुविधाएं कि कमी हो जाती है जिसके कारण एग्जाम नहीं हो पाती हैं l

*Profile update करने के लिए इस App के लिंक पे क्लिक करेंl*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cscacademyऔ
*राशन दुकाने सीएससी केन्द्र (प्रज्ञा केंद्र ) के रूप मे भी कार्यरत होगी*

सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकानों को सीएससी सेवा केन्द्रों के तौर पर विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए *झारखंड सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग एवम सीएससी एसपीवी के बीच आज एमओयू साइन किया गया*। इस एमओयू का उद्देश्य जन वितरण प्रणाली दुकान डीलरों के जरिए आम लोगों को सीएससी सेवाएं प्रदान करने के साथ साथ राशन दुकानों के लिए नए व्यापारिक अवसर और आमदनी बढ़ाना है।

*कस्टमर को मिलेंगी ये सर्विसेस*

अब यह पीडीएस डीलर अपने केन्द्र में राशन वितरण के साथ साथ सभी ई0 सेवाओं को भी लोगों तक पहुंचा सकेंगे। इनमें हर तरह के ऑनलइन राशन कार्ड सेर्विस, बिल पेमेंट, पैन एप्लीकेशन, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना, वोटर आईडी से जुड़ी सर्विस, पीएम किसान, आयुष्मान भारत योजना, ई श्रम योजना निबंधन , टेलीमेडिसिन, डिजिटल साक्षरता अभियान आदि भी शामिल होंगी | कस्टमर को पास की राशन दुकान पर ये सेवाएं मिल सकेंगी| वहीं, इन दुकानों के पास इनकम के सोर्स भी बढ़ जाएंगे, उपभोक्ता को पास की राशन दुकान पर ये सेवाएं उपलब्ध होंगी और दूसरी तरफ इन दुकानों को अतिरिक्त आय का स्रोत भी मिलेगा।

एमओयू पर झारखंड सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री श्री रामेश्वर उराव , विभागीय सचिव श्रीमती हिमानी पांडे, I.A.S, अपर सचिव श्री सतीश चंद्र चौधरी और सीएससी एसपीवी झारखंड के स्टेट हेड श्री शम्भू कुमार ने हस्ताक्षर किए।