CSC railway ticket booking new portal सीएससी के नये वेबसाइट से टिकेट कैसे बुक करे स्टेप by स्टेप जाने सिर्फ 5 मिनट में आप टिकेट बुक कर सकते है न्यू वेबसाइट से, चलिए जानते है CSC railway ticket बुक कैसे नये वेबसाइट से
अब तक सभी CSC VLE IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट से टिकेट बुक करते थे, अब CSC ने एक नया वेबसाइट को लेके आया है जहा से CSC railway ticket booking new portal के नाम से जाना जाता है, https://trainbooking.csccloud.in/ आज न्यू वेबसाइट से एक टिकेट बुक करना सीखेंगे
अब तक सभी CSC VLE IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट से टिकेट बुक करते थे, अब CSC ने एक नया वेबसाइट को लेके आया है जहा से CSC railway ticket booking new portal के नाम से जाना जाता है, https://trainbooking.csccloud.in/ आज न्यू वेबसाइट से एक टिकेट बुक करना सीखेंगे
photo1653652576.jpeg
106 KB
Step 1, साइट खोलें। ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और Check Box में Click करे Proceed to Login ‘ बटन पर क्लिक करें। अपना कनेक्ट यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। (CSC ID Password) और लॉग इन बटन पर क्लिक करें
Step 2, अपने स्टेशन का चयन करें जहां से आप अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं। यात्रा की तिथि का Select करें। आप किस class में टिकेट बुक करना चाहते हैं उसे चुनें और ‘Search बॉक्स पर क्लिक करें।
Step 3, Search के बाद अवेलेबल ट्रेनों की लिस्ट में से ट्रेन का चयन करें और सीटों की स्थिति देखेंगे। उस ट्रेन का चयन करें जिसके लिए आप अपना टिकट बुक करना चाहते हैं और आगे बढ़ने के लिए चेकबॉक्स में ‘ओके’ करे अब Book Now पर क्लिक करें।
Step 4,यात्री passenger का विवरण दर्ज करें याद रहे मोबाइल नंबर केवल यात्री का मोबाइल नंबर ही दर्ज करें। सभी विवरण भरने के बाद, आगे बढ़ने के लिए Continue to Proceed पर क्लिक करें।
Step 5, फिर सीएससी वॉलेट के उपयोग करके भुगतान के लिए आगे Pay बटन पर क्लिक करें। सीएससी वॉलेट भुगतान वॉलेट पासवर्ड और पिन दर्ज करें और payment ‘ पर क्लिक करें।
Step 6, Successfully Payment होने के बाद अगले पेज में अपना IRCTC AGENT ID Password से लॉग इन करे इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें। ‘कैप्चा’ कोड दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें
उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए आज से एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. प्रदेश में आज, 1 जून से बिजली बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू हो गई है, जिसका लाभ 30 जून तक उठा सकते हैं. एकमुश्त समाधान योजना उन लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी, जोकि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. आज से लागू एकमुश्त समाधान योजना
किसानों छोटे घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ एक जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं. उपभोक्ता अपने बकाए बिल का भुगतान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं या फिर अपने एरिया के बिजली घर पर भी जमा कर सकते हैं. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया योजना का ऐलान
दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 31 मई को एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है. पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी. उपभोक्ताओं को 1 लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकाये पर 12 किस्तों में भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया है.
किसानों छोटे घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ एक जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं. उपभोक्ता अपने बकाए बिल का भुगतान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं या फिर अपने एरिया के बिजली घर पर भी जमा कर सकते हैं. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया योजना का ऐलान
दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 31 मई को एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है. पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी. उपभोक्ताओं को 1 लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकाये पर 12 किस्तों में भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया है.
CSC Bal Vidyalaya के लिए CSC ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले बाल विद्यालय के Educators को IIT दिल्ली ने देगी प्रशिक्षण साथ ही उन सभी Educators को मिलेगी IIT Delhi कि सर्टिफिकेट
जो VLE ने CSC Bal Vidyalaya खोलने के लिए सोच रहे हैं l तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करें l
जो VLE ने CSC Bal Vidyalaya खोलने के लिए सोच रहे हैं l तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करें l
प्रिय साथियो,
कल से हम एक मेगा प्रशिक्षण और लॉगिन ड्राइव शुरू कर रहे हैं, जहां 13000 से अधिक बीएफए वीएलई को सभी एचडीएफसी सीएससी सेवाओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रत्येक बीएफए वीएलई उस दिन 2 लीड जनरेशन करेगा। यह उनकी उपस्थिति होगी।
हम कल से 15 दिनों का अभियान चला रहे हैं जहां बीएफए के लिए वीसी प्रशिक्षण ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा- दैनिक 4 जिले।
डीएम की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करने की होगी कि उनके कम से कम 100 बीएफए वीएलई वीसी में शामिल हों और एचडीएफसी सेवा पर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
ये प्रशिक्षण निरंतर होगा और प्रत्येक जिले में एचडीएफसी प्रशिक्षण का लिंक प्रत्येक सप्ताह, उसी दिन, उसी समय आएगा।
कल से हम एक मेगा प्रशिक्षण और लॉगिन ड्राइव शुरू कर रहे हैं, जहां 13000 से अधिक बीएफए वीएलई को सभी एचडीएफसी सीएससी सेवाओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रत्येक बीएफए वीएलई उस दिन 2 लीड जनरेशन करेगा। यह उनकी उपस्थिति होगी।
हम कल से 15 दिनों का अभियान चला रहे हैं जहां बीएफए के लिए वीसी प्रशिक्षण ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा- दैनिक 4 जिले।
डीएम की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करने की होगी कि उनके कम से कम 100 बीएफए वीएलई वीसी में शामिल हों और एचडीएफसी सेवा पर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
ये प्रशिक्षण निरंतर होगा और प्रत्येक जिले में एचडीएफसी प्रशिक्षण का लिंक प्रत्येक सप्ताह, उसी दिन, उसी समय आएगा।
Congratulations 🎊 Ab sabhi VLE ko HDFC BFA bana diya gaya hai ab aap Digital seva Port main HDFC BF login main ja kar sabhi product ki leads kar sakte hai aur acchi commission kama sakte hai sath he accha kaam karne par aap ko BC aur Aadhar ka kaam bhi diya ja sakta hai iss liye aap sabhi se request hai kripya aap jayada se jayada leads kare.