BLIS 03 BLIS 04 DLIS 02 DLIS 03 प्रायोगिक पेपर कोड के अनुत्तीर्ण अथवा छुटी हुई परीक्षा के डिफाल्टर फॉर्म शुरू हो गए है जिसकी अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है । विद्यार्थी ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है । फॉर्म भरने से पहले स्टूडेंट one view अवश्य देखे।
सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-2023 के BLIS-03&04 एवं DLIS-02&03 प्रायोगिक प्रश्नपत्रों में उपस्थित विद्यार्थियों के अंकों को समाहित कर अद्यतन (update) परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है | विद्यार्थी अपने स्टूडेंट वन व्यू में परीक्षा परिणाम देख सकते हैं और इच्छुक विद्यार्थी इन प्रायोगिक प्रश्नपत्रों के पुनर्मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04-10-2024 तक कर सकते हैं |
BLIS-03&04 एवं DLIS-02&03 प्रायोगिक प्रश्न पत्रों की जून 2024 परीक्षा में पंजीकृत होने के लिए समस्त अनुत्तीर्ण विद्यार्थी डिफाल्टर फॉर्म दिनांक 04-10-2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | BLIS-03&04 एवं DLIS-02&03 प्रश्नपत्रों की जून 2024 परीक्षा दिनांक 25-10-2024 से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है|
BLIS-03&04 एवं DLIS-02&03 प्रायोगिक प्रश्न पत्रों की जून 2024 परीक्षा में पंजीकृत होने के लिए समस्त अनुत्तीर्ण विद्यार्थी डिफाल्टर फॉर्म दिनांक 04-10-2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | BLIS-03&04 एवं DLIS-02&03 प्रश्नपत्रों की जून 2024 परीक्षा दिनांक 25-10-2024 से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है|
विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन जमा करवाने से पूर्व स्टूडेंट one व्यू में अपना स्टडी सेंटर कोड देखें । तदनुसार ही आंतरिक मूल्यांकन जमा कराएं । वेबसाइट पर दिए गए आर्डर में छात्र को अपने स्टडी कोड अनुसार कहां आंतरिक मूल्यांकन जमा कराने हैं ? वह दिया गया है ।विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखे
जिन विद्यार्थीयों के अध्ययन केंद्र कोड एसबी के पीजी कॉलेज जैसलमेर(4002) है वह प्रतीक्षा कर अभी आंतरिक मूल्यांकन जमा नहीं कराएं कोटा मुख्यलय परीक्षा विभाग से प्राप्त आदेश आने पर तदनुसार ही जमा कराएं।
दिनांक 10 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक विश्वविद्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्रों पर कार्यालय में अवकाश रहेगा।
सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-2023 के BLIS-03,04 एवं DLIS-02,03 के प्रायोगिक प्रश्नपत्रो हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि दिनांक-09-10-2024 से बढाकर 12-10-2024 तक की जाती है |