Vmou Kota Daily Updates
69.5K subscribers
1.1K photos
2 videos
291 files
2.79K links
🎓VMOU Kota छात्रों के लिए हर जानकारी जो की जानना अत्यंत जरूरी है, अतः vmou.ac.in पर जानकारी आते ही छात्रों तक पहुंचाने का कार्य

Disclaimer :- This is not vmou kota' s Official Channel !
Disc Gp @Vmou_kota_Students_Group

Admin✍️ -: @singh_1973
Download Telegram
प्रवेश सत्र जुलाई 2023 में बीकानेर क्षेत्रीय केंद्र के अधीन पंजीकृत BA FINAL /MA PSYCHOLOGY PRE FINAL के जो विद्यार्थी श्रीगंगानगर में प्रायोगिक कैंप करना चाहते हैं । वो श्रीगंगानगर में कैंप कर सकते हैं ।

जो विद्यार्थी बीकानेर में कैंप करना चाहते हैं वे बीकानेर की सूचना जारी होने का इंतजार करें ।

निदेशक
इस वक्त की सबसे महत्वपूर्ण खबर...

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा 10 मार्च 2024 को आयोजित हुई RSCIT परीक्षा का परिणाम जारी📚

परीणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
http://rkcl.vmou.ac.in/

Join Telegram
https://t.me/vmou_kota_university
🌟HP 64GB Pen Drive 359.

📎 https://amzn.to/4aqgJV8
दिनाँक 10 अप्रैल 2024 को चेटीचंड
11 अप्रैल 2024 को ईदुलफितूर/
महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती
13 अप्रैल 2024 को द्वित्य शनिवार
14 अप्रैल 2024 को रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश होने के कारण कार्यालय बंद रहेगा।
जिन विद्यर्थियों के अध्ययन केंद्र
अध्ययन केंद्र -4003 राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर है उनके आंतरिक मूल्यांकन संबंधी महत्वपूर्ण सूचना

प्रेस नोट
बाड़मेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के कारण वीएमओयू कोटा असाइनमेंट जमा होंगे किसान भवन बाड़मेर
राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य डॉ.उम्मेद सिंह गोदारा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला प्रशासन द्वारा महाविद्यालय भवन का अधिग्रहण करने के कारण वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के असाइनमेंट जमा करने हेतु किसान भवन(कृषि महाविद्यालय) सिणधरी चौराहा के पास में अस्थाई व्यवस्था की गई है संबंधित छात्र निर्धारित समय पर किसान भवन बाड़मेर में असाइनमेंट जमा करवा सकते हैं।
जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2023 से अक्टूबर 2023 में डिप्लोमा,सर्टिफिकेट , स्नातक द्वितीय ,तृतीय वर्ष एवं स्नातकोतर फाइनल ईयर में प्रवेश लिया है उनकी मुख्य सत्रांत परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी तथा उन्हें आंतरिक मूल्यांकन 1 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक संबंधित अध्ययन केंद्र पर जमा  करवाना है ।
डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में आंतरिक मूल्यांकन व्यवस्था नही है।
practical camp MSC Botany Previous and Final Year session July 2023@jodhpur
Edit, Sign and Share PDF files on the go. Download the Acrobat Reader app: https://adobeacrobat.app.link/Mhhs4GmNsxb
MSC CHEMISTRY PRACTICAL CAMP SESSION JULY 2023
82% off : boAt Airdopes 125 TWS Earbuds at Rs.799.

Regular price- 1199

https://amzn.to/3UEMd4J
जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 से लेकर मार्च 2024 तक प्रवेश लिया है उन्हें अपने स्नातक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के आंतरिक मूल्यांकन 1 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024 के मध्य सबंधित अध्ययन केंद्र पर जमा करवाने है अभी नही करवाने है ।
दिनाँक 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव (मतदान) होने के कारण कार्यालय बन्द रहेगा।
IMPORTANT NOTICE : प्रवेश सत्र जनवरी 2023 में प्रवेशित (फ्रेश, प्रोमोटी) एवं पूर्व सत्रों के डिफाल्टर विद्यार्थियों के लिए सत्रीय कार्य/असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 15.02.2024 (कार्यालय आदेश क्रमांक 1309 दिनांक 16.01.2024 के अनुसार) कर दी गयी थी | अतः जिन विद्यार्थियों ने अंतिम तिथि 15.02.2024 के बाद अपने सत्रीय कार्य/ असाइनमेंट जमा करवाए हैं | उन्हें अगले सत्र (01.04.2024 से 15.05.2024) के साथ सम्मिलित कर जांच कार्य करवाया जायेगा |
IMPORTANT NOTICE : प्रवेश सत्र JULY 2023 में प्रवेशित (फ्रेश, प्रोमोटी) एवं पूर्व सत्रों के डिफाल्टर विद्यार्थियों के लिए सत्रीय कार्य/असाइनमेंट जमा करने की तिथि 01.04.2024 से 15.05.2024 (अकादमिक केलिन्डर के अनुसार) तक है |

IMPORTANT NOTICE : प्रवेश सत्र JANUARY 2024 में प्रवेशित (फ्रेश, प्रोमोटी) एवं पूर्व सत्रों के डिफाल्टर विद्यार्थियों के लिए सत्रीय कार्य/असाइनमेंट जमा करने की तिथि 01.10.2024 से 15.11.2024 (अकादमिक केलिन्डर के अनुसार) तक है |
Forwarded from Vmou Kota Daily Updates
Office Order of IA Receiving.pdf
223.3 KB
Assignment जमा करने को लेकर महत्वपूर्ण सूचना

*सत्रीय कार्य जमा करने संबंधी नवीन आदेश*
सत्रीय कार्य जमा करने का स्थान/महाविद्यालय ☝️☝️