Current Affairs in Hindi
37 subscribers
14 photos
17 links
Latest Current Affairs in Hindi
Current Affairs in Hindi
Current Affairs in Hindi 2019
Today Current Affairs in Hindi
Current Affairs in Hindi Pdf
Download Telegram
बांग्लादेश

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part -2

• इंटैक के मुताबिक ओडिशा की महानदी में जितने वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है-500 साल

• हाल ही में देश के जिस सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया- वसंत रायजी

• विश्व रक्तदान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 जून

• पदमश्री अवार्ड से सम्मानित जिस उर्दू शायर का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है- एएम जुत्शी गुलज़ार

• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कानपुर स्थित जिस बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण उसके ऊपर छह महीने के लिये नये ऋण देने और जमा स्वीकार करने से रोक दिया है- पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक

• ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जिस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है- ग्रीम हिक

• अमेरिका के राष्ट्रपति ने जिस देश में 9,500 अमेरिकी सैनिकों को ठिकानों से वापस लेने की योजना की पुष्टि की- जर्मनी

• जिस देश की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दे दी है- नेपाल

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाणिज्यिक खनन के लिये जितने कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की-41

• एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था जितने प्रतिशत संकुचित होने का अनुमान है- चार प्रतिशत

• एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार जिस देश को दिये हैं- भारत

• जियो प्लेटफॉर्म्स में पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए जितने करोड़ रूपए का निवेश करेगा-11367 करोड़ रूपए

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है- तमिलनाडु

• विश्व एथनिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-19 जून 

• क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने ने आठ साल में पहली बार जिस देश की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहने का अनुमान लगाया है- भारत

• उत्तर प्रदेश सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को दी जा रही 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर जितने लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया है-50 लाख रुपये

• वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- सिंगापुर

• भारत ने नेपाल से जारी तनाव के बावजूद यहां जिस मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है- पशुपतिनाथ मंदिर

• विश्व परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून

• मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और खेल मंत्रालय ने भारत में जितने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने हेतु हाथ मिलाया है-10

• वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-43

• संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2020 के मुताबिक वर्ष 2019 में FDI को लुभाने के मामले में भारत जिस स्थान पर रहा- नौवें

• विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस जिस दिन मनाया जाता है-17 जून

• फीफा के द्वारा जून के लिए जारी फुटबॉल वर्ल्ड रैंकिंग में जिस फुटबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेल्जियम 

• हाल ही में जिसने वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनकर इतिहास रच दिया है- अनमोल नारंग

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 23 जून 2020

• भारत और जिस देश की सरकार ने भारत में कोरोना संकट से निपटने और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने हेतु 200 लाख यूरो का करार किया है- फ्रांस

• विश्व शरणार्थी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 जून

• जिस राज्य के सहारनपुर में 50 लाख साल पुराना स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का जीवाश्म मिला है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में दक्षिण एशिया में आर्थिक कूटनीतिक संबंधों के चलते चीन द्वारा जिस देश से चीन में निर्यात होने वाले सामान पर 97 प्रतिशत टैरिफ छूट देने की घोषणा की गई है- बांग्लादेश

• कोरोना वायरस (COVID-19) के मद्देनज़र वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले 93वें अकादमी पुरस्कारों अथवा ऑस्कर (Oscars) को जितने माह के लिये स्थगित कर दिया गया है- दो माह

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध जितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है-6 माह

• अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

• रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जिस स्पिनर का हाल ही में निधन हो गया- राजिंदर गोयल

• पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को हाल ही में जिसका चेयरमैन नि
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 12 July Current Affairs

Telegram Group – Current Affairs in Hindi

• केंद्र सरकार हाल ही में जितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है- एक लाख करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया- मुंबई

• केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें जितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी-12,450 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘नेकर सम्मान योजना’ की शुरुआत की है- कर्नाटक

• भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं- जी. आकाश

• भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत जितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है-89 ऐप्स

• शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में जिस कॉमेडियन का निधन हो गया है- जगदीप

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है- पश्चिम बंगाल

• अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर जितने साल करने का निर्णय लिया है- दो साल

• ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जिसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है- जयंत कृष्णा

• जिस बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है- करूर वैश्य बैंक

• आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता ने भारत और जिस देश में कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं- अमेरिका

• हिमालय की जिस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने का उपाधि दिया गया है- गोल्डन बर्डविंग तितली

• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई हालिया घोषणा के अनुसार, मालदीव और जिस देश ने वर्ष 2023 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा और रूबेला को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए हैं- श्रीलंका

• हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने जिस देश के साथ एक ‘ओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की इच्छा व्यक्त की- भारत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण व डिवाइस का इस्तेमाल न करने की घोषणा की है- उत्तराखंड

• विदेशी समाचार वितरक संगठन मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO) ने जिस देश में भारत के सभी निजी न्यूज चैनलों पर रोक लगा दी है- नेपाल

• बीसीसीआई ने हाल ही में अपने जिस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है- राहुल जौहरी

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए जितने नए पुलों का उदघाटन किया-6

• जिस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है- ऑस्ट्रेलिया

• केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब जितने साल की होगी- चार साल

• विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) जिस दिन मनाया जाता है-7 जुलाई

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया- असम

• जिस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है- महाराष्ट्र

• विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जुलाई

Also See : 11 July Current Affairs
12 July Current Affairs in English

• The central government has recently approved the establishment of an agricultural infrastructure fund of Rs one lakh crore – Rs one lakh crore

• Recently the city of which a team of Tata Memorial Center used Raman spectroscopy to detect RNA virus present in saliva samples – Mumbai

• The Central Government recently approved to infuse capital of three public sector general insurance companies to strengthen the capital base and make them more stable – Rs 12,450 crore

• Recently the state government has launched ‘Nekar Samman Yojana’ – Karnataka

• 66th Chess Grandmaster of India who has become- G. Sky

• Indian Army has recently instructed the jawans to delete as many apps including Facebook, TicketTock-89 apps

• The comedian who recently played ‘Surma Bhopali’ in Sholay has died – Jagdeep

• Recently, the state government has launched a self-scan portal to scan documents – West Bengal

• All India Education Council has decided to reduce the duration of MCA course from 3 years to as many years – two years

• The UK-India Business Council (UKIBC) has appointed its new group CEO – Jayant Krishna

• The bank which has recently tied up with Bajaj Allianz for offering life insurance products – Karur Vysya Bank

• Ayurvedic doctor and researcher plans to start a joint clinical trial of Ayurvedic medicines to protect against corona virus in India and the country – America

• The Himalayan butterfly, which has been designated as India’s largest butterfly after 88 years – Golden Birdwing Butterfly

• According to the recent announcement made by the World Health Organization, Maldives and the country which has already become the first two countries to eliminate measles and rubella in the South-East Asian region, ahead of the target set for 2023- Sri Lanka

• Recently the United Arab Emirates expressed the desire to enter into an open sky agreement with India – India

• Recently the state government has announced not to use Chinese equipment and devices – Uttarakhand

• Foreign News Distributing Organization Multi-System Operators (MSO) has banned all private news channels in India – Nepal

• BCCI has recently accepted the resignation of its CEO – Rahul Johri

• Union Defense Minister Rajnath Singh inaugurated as many new bridges built by the Border Roads Organization (BRO) in Jammu through video conferencing on July 9, 2020.

• The country that has announced the end of the extradition treaty with Hong Kong in protest against the implementation of China’s national security law – Australia

According to the Union Sports Minister Kiran Rijiju, the training period of foreign and domestic coaches who train Indian players will be as long as four years now.

• World Chocolate Day is celebrated on -7 July

• Recently the state government decided to upgrade the Dehing Patkai Wildlife Sanctuary as a ‘National Park’ – Assam

• The state government has launched a new Mahajobs portal, which acts as a bridge between industrialists and local unemployed youth in the state – Maharashtra

• World Zoonoses Day is celebrated on 6 July

This are the 12 July Current Affairs in Hindi and English.
Current Affairs 13 August 2020

🔶DAC Approved Procurement of Approx Rs 8,722.38 cr for Armed Forces under Atmanirbhar Bharat

🔶Narendra Singh Tomar Launched Krishi Megh, KVC ALUNET & Online Accreditation System for Agricultural Institutions

🔶MCA Secretary, Rajesh Verma Released Report of the Committee on Business Responsibility Reporting (BRR)

🔶Atal Innovation Mission in association with Dell Technologies launched the 2nd Edition of Student Entrepreneurship Program

🔶MoTA: The Nine ‘Tribal Freedom Fighters’ Museums to Recognise the Tribal Freedom Fighters will be Completed by 2022

🔶Gajendra Singh Shekhawat Launched the Swachh Bharat Mission Academy

🔶Russia Becomes 1st Country to Register COVID-19 Vaccine, ‘Sputnik V’

🔶Belarus leader Alexander Lukashenko wins sixth term with 80% of votes

🔶Reliance Foundation partnered with USAID to Launch the W-GDP WomenConnect Challenge Across India

🔶Mukesh Ambani becomes 4th richest man in world: Bloomberg Index

🔶Centre Formed committee for procurement, administration of COVID-19 vaccine; Headed by Dr VK Paul

🔶Isher Judge Ahluwalia, Chairperson of ICRIER think tank resigns; Pramod Bhasin becomes the New Chairman

🔶CCI Approved Proposed Combination Pertaining to JV Formation between Honda Motor and Hitachi

🔶 HALs Two Light Combat Helicopters Deployed for Operations at Ladakh

🔶Skyroot Aerospace, India’s 1st Private Aerospace Company to Test Fire 1st of its Kind Upper Stage Rocket Engine Named “Raman”

🔶Renowned Urdu Poet Rahat Indori passes away at 70

🔶Veteran Sports Journalist GK Menon Passed Away at 93

🔶International Youth Day 2020 – August 12

🔶World Elephant Day 2020 – August 12

🔶Goa signs MoU with NSDC for setting up World-Class Skill Development Institute

🔶Delhi Gov Signed an MoU with IIT-Bombay and Tata Projects Limited for Smog Tower

🔶Guidelines for grant of authorization for bulk and retail marketing of petrol and diesel simplified: Ministry of Petroleum and Natural Gas

🔶LIC unveils ‘Special Revival Campaign’ to revive lapsed policies
❇️चर्चित बुक - Amazing Ayodhya

नीना राय द्वारा लिखित Amazing Ayodhya नामक पुस्तक में राम और सीता के बारे में जानकारी के साथ अन्य प्राचीन सभ्यताओं की संस्कृतियों के साथ अयोध्या की तुलना की गयी है|

➡️ लेखक – नीना राय
➡️ प्रकाशन- house Bloomsbury
➡️ लांच – नवंबर, 2020 में सम्भावित


किताब में उल्लेखित कुछ विषय-
👇
➡️ पुस्तक में शहर के बारे में "प्रामाणिक जानकारी" प्रदान की गयी है|

➡️ इसमें प्राचीन हिंदुओं के जीवन और समय को उल्लेखित किया गया है|

➡️ राम और सीता के बारे में जानकारी दी गयी है।

➡️ पुस्तक में अन्य प्राचीन सभ्यताओं की संस्कृतियों के साथ अयोध्या की तुलना की गयी है|

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 13 अगस्त 2020

• दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार

• फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार

• अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी

• जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी

• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर

• इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन 

• भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता
To the point-👉
#International News-🗞👇
👇

सुर्ख़ियों में– लेबनान में सरकार का इस्तीफा
👇
➡️ हाल ही में बेरुत धमाके को लेकर लेबनान के प्रधानमंत्री समेत पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया है|

➡️ लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने कहा कि यह धमाका भ्रष्टाचार का परिणाम था और लेबनान में भ्रष्टाचार राज्य से बड़ा है।


लेबनान में विस्फोट
👇
➡️ कारण- अमोनियम नाइट्रेट के भंडार में लगी आग
➡️ कहाँ- बेरुत में बंदरगाह के वेयरहाउस में
➡️ क्षति- 200 लोगों की मौत, 6,000 घायल


अमोनियम नाइट्रेट
👇
➡️ रंगहीन, गंधहीन क्रिस्टलीय अकार्बनिक यौगिक
➡️ घुलनशील- जल में अत्यधिक घुलनशील
➡️ रासायनिक सूत्र- NH4NO3
➡️ उपयोग- उर्वरक व विस्फोटकों में


लेबनान
👇
➡️ राजधानी- बेरूत
➡️ सरकार- लोकतांत्रिक, संसदीय गणराज्य
➡️ क्षेत्रफल- 10,452 km2
➡️ मुद्रा- लेबनानी पाउंड
To the point-👉
#Sports News-🗞👇
👇

सुर्ख़ियों में– अनंतपद्मनाभन
👇

➡️ आईसीसी के अंपायरों के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में भारत के अनंतपद्मनाभन को शामिल किया गया है|

➡️ अनंतपद्मनाभन अब पैनल में शामिल होने के बाद जूनियर विश्व कप के अलावा वनडे, टी-20I में अंपायरिंग कर सकेंगे|

➡️ अनंतपद्मनाभन केरल के पूर्व स्पिनर थे|

➡️ अनंतपद्मनाभन ने 105 प्रथम श्रेणी और 54 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले हैं। जहां उन्होंने केरल के लिए क्रमश: 344 और 87 विकेट भी चटकाए।

➡️ आईसीसी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल अन्य भारतीय-
👇
✔️सी.शम्सुद्दीन
✔️अनिल चौधरी
✔️वीरेंद्र शर्मा


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी)-
👇
➡️ स्थापना - 1909 में
➡️ मुख्यालय - दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में

➡️ स्थापना का लक्ष्य - विश्व में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं का नियंत्रण करना व नियामक संस्था के रूप में भूमिका निभाना है।

➡️ आईसीसी क्रिकेट प्रतियोगिताओं तथा स्पर्धाओं के आयोजन के अलावा प्रतिवर्ष क्रिकेट में अपने क्षेत्र के सफलतम खिलाड़ियों तथा टीमों को पुरस्कार देती है|
To the point-👉
#International News-🗞👇
👇

सुर्ख़ियों में– अलेक्सांद्र लुकाशेंको
👇

➡️ हाल ही में सम्पन्न बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव में अलेक्सांद्र लुकाशेंको लगातार छठी बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

➡️ चुनाव के परिणाम बाद बेलारूस में व्यापक प्रदर्शन शुरू हो गये है। लुकाशेंको बेलारूस के निरकुंश शासक हैं।

➡️ लुकाशेंको को 80.23 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए, जबकि उनकी मुख्य विपक्षी उम्मीदवार स्वेतलाना त्सिखानौकाया को सिर्फ 9.9 प्रतिशत वोट मिले।

➡️ चुनाव में धांधली को लेकर प्रतिद्वंद्वी स्वेतलाना के समर्थक सड़कों पर उतरे रहे है|


बेलारूस-
👇
➡️ राजधानी- मिन्‍स्‍क
➡️ सरकार- राष्ट्रपति गणतंत्र, संसदीय प्रणाली

➡️ राष्ट्रपति- अ. लुकाशेंको

➡️ विधान मण्डल- राष्ट्रीय संसद
➡️ क्षेत्रफल- 207,595 km2
➡️ मुद्रा- बेलारूसी रुबल
Today Amazon Quiz Answers 14 August (Answers Added) – Win Sony 1000XM3 headphones
https://cashbackbeta.in/which-of-these-veteran-all-rounders
Gk of Today
Current Affairs 15 August 2020

🔶Def Minister Rajnath Singh Launched 15 Products Developed by Defence PSUs and OFB

🔶Rajnath Singh Launched Naval Innovation and Indigenisation Organisation Virtually

🔶National Health Authority Approves to Integrate Health Schemes of Central Ministries with Ayushman Bharat Scheme

🔶MoS for External Affairs: India Signs MoU with Nigeria on Space Cooperation

🔶India Granted USD 500 mn Aid for Maldives Connectivity Project & USD 250 mn as Budgetary Support

🔶India aims to Achieve Zero Road Fatalities by 2030: Union Minister Nitin Gadkari

🔶Odisha retains Top Position in Implementation of AMRUT Scheme

🔶About 818 million Children Across the World Lack Basic Hand Washing Facilities at their Schools: WHO & UNICEF Report

🔶European Union to Provide 1.65 million euros in Humanitarian Aid Funding to Support Victims of South Asia Floods

🔶RBI Tightens Norms for Core Investment Companies; Formation of Group Risk Management Committee Mandated

🔶HDFC Bank Virtually Launched ‘Shaurya KGC Card’, a First-of-its-Kind Card for Indian Armed Forces

🔶SBI rolls out “KCC (Kisan Credit Card) Review option” for Farmers

🔶Former RBI Deputy Governor Subhash Sheoratan Mundra Appointed as Non-Executive Chairman of Indiabulls Housing Finance Ltd

🔶Indian Cricketer Harbhajan Singh Appointed as Brand Ambassador of eBikeGO

🔶Indian Coast Guard Offshore Patrol Vessel “Sarthak” launched; Manufactured by Goa Shipyard Limited

🔶IIA discovers He-enhanced star among Omega Centauri

🔶IIT Ropar Developed “UVSAFE”, UVGI Based Room Disinfection Device

🔶IIT Delhi Found WHO listed Priority Pathogens in the Waters of River Yamuna

🔶Veteran Malayalam Poet and Drama Writer Chunakkara Ramankutty Passed Away at 84

🔶Assam Government to Launch ‘Orunodoi’ Scheme to provide Financial Assistance

🔶Delhi Govt Signed MoU with Bloomberg Philanthropies to Enhance Road Safety

🔶TERI launches Early Warning System for Guwahati

https://cashbackbeta.in/current-affairs-in-hindi/
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 अगस्त 2020

• पिछले साल नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीन एथलीटों पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है- चार साल

• उपग्रह डेटा पर आधारित एक अध्ययन के मुताबिक, जिस राज्य में वनों की कटाई की उच्च दर के कारण हॉर्नबिल (Hornbill) पक्षी के निवास स्थान खतरे में पड़ रहे हैं- अरुणाचल प्रदेश

• हाल ही में जिस देश के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है- इंडोनेशिया

• सऊदी अरब ने जिस देश के लिए अपने ऋण और तेल की आपूर्ति को समाप्त कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है- पाकिस्तान

• हाल ही में जिस देश ने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि दी- भारत

• अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जिस देश के बीच 13 अगस्त 2020 को ऐतिहासिक शांति समझौता किया गया- इजराइल

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस वरिष्ठ वकील को अवमानना मामले में दोषी करार दिया है- प्रशांत भूषण

• भारत ने हाल ही में मालदीव को जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान की-500 मिलियन अमरीकी डॉलर

• वह देश जिसने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली एरो-2 का सफल परीक्षण किया- इज़राइल

• आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में जिस योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की है- अमृत योजना

https://cashbackbeta.in/current-affairs-in-hindi/
Current Affairs 16 August 2020


👤 Kaushik Khona Appointed As Its Chief Executive Office Of GoAir

👤 G P Garg Takes Charge As SEBI's Executive Director

👤 M Ravikumar Appointed As New Principal Chief Medical Director Of Southern Railway

🔶 Congress Announced The Launch Of A New Video Series Titled " Dharohar "

🔶 I&B Ministry Launched A Magazine Titled " New India Samachar "

I&B Ministry :  Information And Broadcasting Ministry

🔶 National Digital Health Mission Was Launched By PM Narendra Modi 

National Digital Health Mission Will Be A " Completely Technology-Based " Initiative

It Comes Under The Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

Under National Digital Health Mission , Every Indian Will Get A Health ID Card

Ministry Of Finance Has Approved A Budget Of 470 Cr For The National Digital Health Mission

🔶 Defence Minister Rajnath Singh Launches SRIJAN Portal For Indigenization In Defence Sector

🔶 Arunachal Pradesh Launches Entrepreneurship Development Programme

🔶 CRPF Launches Organ Donation Campaign In Collaboration With AIIMS , Delhi

CRPF : Central Reserve Police Force

🔶 Maharashtra's 1st Tele-ICU Facility Inaugurated At Bhiwandi Hospital

🤝 TERI & NDMA Launched A Flood Early Warning System For Guwahati 

TERI : The Energy And Resources Institute

NDMA : National Disaster Management Authority

🔶 " Amma COVID-19 Home Care Kit " Launched By Tamil Nadu

🔶 IOA Launches " Ek India Team India " Digital Campaign 

IOA : Indian Olympic Association

🔶 Gujrat HC Launches e-Services For Filing Cases , Knowing Status

🔶 Jharkhand Govt Launched " Mukhyamantri SHRAMIK " Scheme

AIM : Providing Work For 100 Days A Year Within 15 Days Of Receiving An Application

🔶 NCW Launches " Empowering Women Through Legal Services " Campaign

NCW Has Launched The Campaign In 8 States

NCW : National Commission For Women

🔶 NITI Aayog Launches AI Modules For School Students

🔶 Ministry of AYUSH Launched " AYUSH For Immunity " Campaign .

https://cashbackbeta.in/current-affairs-in-hindi/
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक Weekly एक पंक्ति: Part 1

• पिछले साल नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीन एथलीटों पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है- चार साल

• उपग्रह डेटा पर आधारित एक अध्ययन के मुताबिक, जिस राज्य में वनों की कटाई की उच्च दर के कारण हॉर्नबिल (Hornbill) पक्षी के निवास स्थान खतरे में पड़ रहे हैं- अरुणाचल प्रदेश

• हाल ही में जिस देश के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है- इंडोनेशिया

• सऊदी अरब ने जिस देश के लिए अपने ऋण और तेल की आपूर्ति को समाप्त कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है- पाकिस्तान

• हाल ही में जिस देश ने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि दी- भारत

• अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जिस देश के बीच 13 अगस्त 2020 को ऐतिहासिक शांति समझौता किया गया- इजराइल

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस वरिष्ठ वकील को अवमानना मामले में दोषी करार दिया है- प्रशांत भूषण

• भारत ने हाल ही में मालदीव को जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान की-500 मिलियन अमरीकी डॉलर

• वह देश जिसने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली एरो-2 का सफल परीक्षण किया- इज़राइल

• आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में जिस योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की है- अमृत योजना

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सूखे, अत्यधिक वर्षा या बिन मौसम बरसात के कारण फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों हेतु एक नई योजना की शुरुआत की है- गुजरात

• भारतीय वायु सेना ने 12 अगस्त 2020 को लद्दाख क्षेत्र में एचएएल द्वारा निर्मित जितने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों (एलसीएच) को तैनात किया है- दो

• विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 अगस्त

• हाल ही में जिस राज्य का नगर निगम शहरी निवासियों को वन अधिकार पत्रक प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है- छत्तीसगढ़

• हाल ही में जिस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है- जल शक्ति मंत्रालय

• अमेरिकी डेमोक्रेट्स पार्टी ने जिस भारतीय मूल की महिला को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए चुना है- कमला हैरिस

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना की ‘स्पूतनिक वी वैक्सीन’ के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है- रूस

• वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के कल्याण के लिए वाईएसआर चेयुता स्कीम को शुरू करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में जिस संगठन ने भारत में मानसून से सर्वाधिक प्रभावित समुदायों को सहायता देने की घोषणा की है- संयुक्त राष्ट्र

• जिस राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से औरुनोदोय योजना लागू करने की घोषणा की- असम

• दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार

• फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार

• अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी

https://cashbackbeta.in/current-affairs/
To the point-👉
#National News-🗞👇
👇
सुर्ख़ियों में – GI tag
👇
➡️ गोवा के खाजे, मसालेदार हरमल मिर्च और मिन्दोली केला को भौगोलिक संकेत दिया गया है।

➡️ जीआई टैग
✔️जीआई एक संकेत है जो उन उत्पादों पर उपयोग किया जाता है जिनकी एक विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति होती है|

✔️प्रशासित- भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 द्वारा

✔️उद्देश्य- दूसरे लोगों द्वारा उत्पाद के अनधिकृत उपयोग को रोकना व उत्पाद की नक़ल कोई और व्यक्ति या संस्था को करने से रोकना|

➡️ भारत में भौगोलिक संकेतों के उदाहरण
👇
✔️दार्जिलिंग चाय- पश्चिम बंगाल
✔️अरनमुल्ला कन्नदी- केरल
✔️पोचमपल्ली इकत- तेलंगाना
✔️सेलम फैब्रिक- तमिलनाडु
✔️चंदेरी साड़ी- मध्य प्रदेश
✔️शोलापुर चदर- महाराष्ट्र
✔️मैसूर सिल्क- कर्नाटक


गोवा
👇
➡️ राजधानी- पणजी
➡️ राज्यपाल- सत्य पाल मलिक
➡️ मुख्यमंत्री- प्रमोद सावंत
➡️ विधानमण्डल- एकसदनीय
✔️विधान सभा (40 सीटें)
➡️ भारतीय संसद
✔️राज्य सभा- 1 सीट
✔️लोक सभा- 2 सीटें
Current Affairs 17 August 2020

🔶Def Minister Rajnath Singh Launched Indigenisation portal SRIJAN; DPSUs inked Contracts with Industry Partners and Academia

🔶NITI Aayog’s AIM, NASSCOM launch Artificial Intelligence Step-up modules for school students

🔶EU launches Nirmanshree For Odisha and Maharashtra Women in Housing Sector

🔶RBI’s Central Board headed by Shaktikanta Das approved a dividend of Rs 57,128 crore to Central Govt

🔶Singer Shahzan Mujeeb Becomes First National Brand Ambassador of Aligarh Municipal Corporation

🔶ISRO’s Chandryaan-2 Captured Images of the Moon; one of the Craters Named ‘Sarabhai Crater’ after Vikram Sarabhai

🔶IISc and ISRO developed sustainable process to make bricks on lunar surface

🔶NSE, IIMB join hands to offer Platform for Investor Education

🔶Book “A Bend in Time: Writings by Children on the Covid-19 pandemic” by Bijal Vachharajani Released

🔶Celebration of India’s 74th Independence Day 2020 – August 15
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part 2

• जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी

• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर

• इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन 

• भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता

• विश्व जैविक ईंधन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 अगस्त

• जिस देश के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने हाल ही में इस्तीफे की घोषणा की है- लेबनान

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार, ग्रेट निकोबार द्वीप में जितने करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रांसशिपमेंट पोर्ट का निर्माण करने की योजना है-10,000 करोड़ रुपये

• हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिये जिस परियोजना का उद्घाटन किया गया है- सबमरीन केबल कनेक्टिविटी परियोजना

• जिस राज्य सरकार ने ‘इंदिरा वन मितान योजना’ के शुभारंभ की घोषणा की- छत्तीसगढ़

• विश्व आदिवासी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 अगस्त

• वह देश जो कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 12 अगस्त को तैयार है- रूस

• जिस राज्य में पहला रेशम प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र स्थापित किया जाएगा- अरुणाचल प्रदेश

• भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हाल ही में घोषणा की कि स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के जितने मीटर के दायरे के भीतर जंक फ़ूड और अस्वास्थ्यकर भोजन की बिक्री प्रतिबंधित होनी चाहिए-50 मीटर

• जिस राज्य सरकार ने वर्ष 2020-23 के लिए एक नई राज्य औद्योगिक विकास नीति शुरू की है- आंध्र प्रदेश

• संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष जिसे चुना गया है- प्रो. प्रदीप कुमार जोशी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है- दिल्ली

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत जितने लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है- एक लाख करोड़ रुपये

• श्रीलंका में जिसने चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- महिंदा राजपक्षे

• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 अगस्त

• केंद्र सरकार ने देश में सैन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बाहर से आने वाले जितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है-101

• आईसीसी ने 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी जिस देश को सौंपी है--भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अगस्त 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन जिस शहर में किया है- दिल्ली

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में जिसे शपथ दिलाई है- गिरीश चंद्र मुर्मू

• जिस राज्य के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे में दो पायलट सहित लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है- केरल