आप लोग परेशान मत हो .....इधर उधर मत भटको विश्वास रखो .....जितना पढ़ा रहा हु बस वही बार बार पढो ...अब इससे कठिन पेपर तो आयेगा नही ...आपने अपनी आँखों से देख लिया की लगभग सबकुछ अपने बैच से ही फसा है .....फिर भी आप लोग दुसरे चैनलों परमैराथन देख्नते हो ..दूसरो चैनल को भी follow करते हो ....अब वे सब चैनल वाले कहीं नही दिख रहे है ...सब गायब हो गये ......दुनिय भर की चीज लोगो पढ़ाते है .....हमारे यहाँ सिर्फ लिमिटेड चीजे ही पढाई है वही से सब कुछ फास गया ............अब तो जाग जाओ कहीं कुछ नही रखा है ...कितना भी कठिन पेपर आ जाये तो पढ़ा दूंगा वही से ही सब फसेगा परेशान मत होना........💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍