Vmou Kota Daily Updates
72K subscribers
1.27K photos
3 videos
335 files
2.95K links
555
🎓VMOU Kota छात्रों के लिए हर जानकारी जो की जानना अत्यंत जरूरी है, अतः vmou.ac.in पर जानकारी आते ही छात्रों तक पहुंचाने का कार्य

Disclaimer :- This is not vmou kota' s Official Channel !
Disc Gp @Vmou_kota_Students_Group

Admin✍️ -: @singh_1973
Download Telegram
डिफ़ॉल्टर फ़ॉर्म भरने से पहले ये नियम सावधानी से पढ़ लें


https://nexamhive.com/2020/12/vmou-kota-defaulter-exam-online-form.html


जिनका परिणाम जारी नहीं हुआ हैं वो आवेदन कर नहीं सकते हैं। परिणाम आने के बाद डिफ़ॉल्टर फ़ॉर्म भरें।

फॉर्म आवेदन से पूर्व महत्वपूर्ण निर्देश
 
1. सैद्धान्तिक प्रश्न-पत्र/प्रोजेक्ट/लघुशोध परीक्षा हेतुः-
सैद्धान्तिक प्रश्न-पत्र/प्रोजेक्ट/लघुशोध परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन फार्म ऑनलाईन ही भरा जायेगा । (किसी भी परिस्थिति में ऑफलाईन फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।)
2. प्रायोगिक परीक्षा हेतुः- प्रायोगिक परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए डिफाल्टर विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन करने हेतु पृथक से सूचना जारी की जाएगी ।
3. सत्रांत लिखित परीक्षा दिसम्बर 2020 में पंजीकृत परीक्षार्थी जो कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण परीक्षा से वंचित रहे, उनके लिये विशेष निर्देश:-
सत्रांत लिखित परीक्षा दिसम्बर-2020 में पंजीकृत ऐसे विद्यार्थी जो कि कोविड-19 महामारी से ग्रसित होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें जून 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाईट से परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड कर ऑफलाईन परीक्षा आवेदन पत्र वांछित चिकित्सा प्रमाण पत्रों को संलग्न कर अपना आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों को परीक्षा नियंत्रक, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, रावतभाटा रोड, कोटा-324021 के पते पर अन्तिम तिथि तक डाक द्वारा या व्यक्तिशः उपस्थित होकर जमा करवाना होगा । ऐसे विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र व वांछित चिकित्सा प्रमाण पत्रों की जांच के उपरान्त उन्हें परीक्षा में बैठने के लिये योग्य/अयोग्य तय किया जाएगा । ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र के साथ परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा ।
4. जुलाई-2019 में स्नातक प्रथम वर्ष/स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में प्रवेश लेकर जून-2020 परीक्षा में प्रथम बार पंजीकृत विद्यार्थियों को जून-2021 परीक्षा में स्नातक प्रथम वर्ष/स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध की परीक्षा हेतु डिफाल्टर के रूप में परीक्षा आवेदन नही करना है ।
5. सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-2020 परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ है, वे विद्यार्थी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही सत्रांत परीक्षा जून-2021 के लिये डिफाल्टर परीक्षा आवेदन कर सकते है |

https://nexamhive.com/2020/12/vmou-kota-defaulter-exam-online-form.html


विशेष निर्देश :::
ऐसे डिफाल्टर विद्यार्थी जो जून-2021 सत्रांत परीक्षा में सैद्धान्तिक/ प्रोजेक्ट/ लघुशोध परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे उक्त सभी के लिये सिर्फ एक बार ही ऑनलाईन परीक्षा फार्म दिनांक 31 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते है | परीक्षा शहर में परिवर्तन भी दिनांक 31 जुलाई 2021 तक ऑनलाईन के माध्यम से ही किया जा सकेगा ।
#karamveer


---------- @vmou_kota_university ------